Ashes 2021, Joe Root: एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिल रहा है. मैच का आखिरी दिन बचा है और इंग्लैंड के सामने 386 रनों का पहाड़-सा लक्ष्य बाकी है.
लेकिन मैच के चौथे दिन कुछ ऐसा हुआ कि लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट जब बैटिंग कर रहे थे, तब उनके प्राइवेट पार्ट पर बॉल लगी. जिसके बाद उन्हें बैटिंग करने में काफी दिक्कत आई.
दरअसल, दूसरी पारी में जब जो रूट बैटिंग करने आए, तब इंग्लैंड की टीम मुश्किल में थी. इसी बीच दिन का खेल खत्म होने से पहले जो रूट जब बैटिंग कर रहे थे, तब तेज़ी से बॉल उनके प्राइवेट पार्ट पर लगी. जिसके बाद वह दर्द से कराहने लगे और ग्राउंड पर ही लेट गए.
Ahh Nasty Blow I Can Feel The Painn ;) #Ashes #ENGvAUS #JoeRoot #AshesTest pic.twitter.com/X3hXASuIaX
— Tasty🏴 (@fanboyPen) December 19, 2021
The presence of mind to shoo away the spider-cam >
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) December 19, 2021
Joe Root is always switched on 😂#Ashes pic.twitter.com/DbRd6lmj5G
कुछ देर के ब्रेक के बाद जो रूट फिर से खड़े हो पाए. इस दौरान एक और फनी चीज़ हुई, जब वह अपना गार्ड एडजस्ट कर रहे थे, तब स्पाइडरकैम जो रूट के पास आ रहा था. उसी वक्त जो रूट ने कैमरे को दूर जाने के लिए कहा और फिर गार्ड एडजस्ट किया.
Absolute scenes in the commentary box, completely losing it watching Joe Root run 😂 #Ashes pic.twitter.com/0CoJCSPTKD
— 7Cricket (@7Cricket) December 19, 2021
प्राइवेट पार्ट पर बॉल लगने के बाद जो रूट लंबे वक्त तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाए. उन्हें लगातार दर्द हो रहा था और वह ढंग से दौड़ भी नहीं पा रहे थे. जब जो रूट रन लेने के लिए दौड़े तो उन्हें काफी तकलीफ हुई और वो टेढ़े-मेढ़े ढंग से दौड़ने लगे. ये देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे रिकी पोंटिंग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
The ideal finish to the day for Australia!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 19, 2021
England captain: GONE! #Ashes pic.twitter.com/gXfNrszi7B
बता दें कि इंग्लैंड इस मैच को भी गंवाने के करीब ही है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 82/4 हो गया है. इंग्लैंड को आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 386 रनों की जरूरत है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 6 विकेट चाहिए.