scorecardresearch
 

Ashes 2021, Joe Root: रूट के प्राइवेट पार्ट पर लगी बॉल, हंसते-हंसते लोटपोट हुए पोंटिंग, Video

एशेज़ के डे-नाइट टेस्ट मैच में रविवार को कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हंसता रहा. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को बॉल लगी, तो उन्हें दौड़ने में काफी दिक्कत हुई. इसी पर कमेंट्री बॉक्स में बैठे रिकी पोंटिंग हंसते नज़र आए.

Advertisement
X
Ashes 2021: Joe Root
Ashes 2021: Joe Root
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एडिलेड टेस्ट के दौरान जो रूट को लगी बॉल
  • प्राइवेट पार्ट पर बॉल लगने से हुई काफी तकलीफ

Ashes 2021, Joe Root: एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिल रहा है. मैच का आखिरी दिन बचा है और इंग्लैंड के सामने 386 रनों का पहाड़-सा लक्ष्य बाकी है.

लेकिन मैच के चौथे दिन कुछ ऐसा हुआ कि लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट जब बैटिंग कर रहे थे, तब उनके प्राइवेट पार्ट पर बॉल लगी. जिसके बाद उन्हें बैटिंग करने में काफी दिक्कत आई.

दरअसल, दूसरी पारी में जब जो रूट बैटिंग करने आए, तब इंग्लैंड की टीम मुश्किल में थी. इसी बीच दिन का खेल खत्म होने से पहले जो रूट जब बैटिंग कर रहे थे, तब तेज़ी से बॉल उनके प्राइवेट पार्ट पर लगी. जिसके बाद वह दर्द से कराहने लगे और ग्राउंड पर ही लेट गए.


कुछ देर के ब्रेक के बाद जो रूट फिर से खड़े हो पाए. इस दौरान एक और फनी चीज़ हुई, जब वह अपना गार्ड एडजस्ट कर रहे थे, तब स्पाइडरकैम जो रूट के पास आ रहा था. उसी वक्त जो रूट ने कैमरे को दूर जाने के लिए कहा और फिर गार्ड एडजस्ट किया.

Advertisement

 

 

प्राइवेट पार्ट पर बॉल लगने के बाद जो रूट लंबे वक्त तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाए. उन्हें लगातार दर्द हो रहा था और वह ढंग से दौड़ भी नहीं पा रहे थे. जब जो रूट रन लेने के लिए दौड़े तो उन्हें काफी तकलीफ हुई और वो टेढ़े-मेढ़े ढंग से दौड़ने लगे. ये देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे रिकी पोंटिंग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. 

 

 

 


बता दें कि इंग्लैंड इस मैच को भी गंवाने के करीब ही है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 82/4 हो गया है. इंग्लैंड को आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 386 रनों की जरूरत है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 6 विकेट चाहिए.  

 

 

Advertisement
Advertisement