scorecardresearch
 

Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह फिर हुए चोटिल, टी-20 वर्ल्डकप से पहले बढ़ गई टीम इंडिया की टेंशन!

जसप्रीत बुमराह एक बार फिर चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच नहीं खेल पाए. टी-20 वर्ल्डकप से पहले जसप्रीत बुमराह की फिटनेस चिंता का विषय बन गई है.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तिरुवनन्तपुरम में टी-20 सीरीज़ का पहला मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बॉलिंग का फैसला लिया है, लेकिन टॉस के वक्त टीम इंडिया को एक ऐसी खबर मिली जो टी-20 वर्ल्डकप से पहले काफी दिक्कतें पैदा कर सकती हैं. भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह एक बार फिर चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से वह यह मैच नहीं खेल पाए.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त जानकारी दी की, जसप्रीत बुमराह को कुछ दिक्कत है इस वजह से वह ये मैच नहीं खेल पा रहे हैं. इसके बाद बीसीसीआई द्वारा जसप्रीत बुमराह को लेकर अहम अपडेट भी दिया गया.

बीसीसीआई द्वारा ट्वीट कर यह अपडेट दिया गया है कि जसप्रीत बुमराह के बैक में दर्द हुआ है, जिसकी वजह से वह पहला टी-20 मैच नहीं खेल पाए हैं. मंगलवार को प्रैक्टिस में जसप्रीत बुमराह को कमर में दर्द हुआ था, जिसकी वजह से वह प्लेइंग-11 में वह नहीं चुने गए हैं. 


हाल ही में चोट से उबरे थे जसप्रीत बुमराह
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह कुछ वक्त पहले ही टीम इंडिया में वापस आए थे, उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में दो मैच खेले थे. लेकिन इन दो मैच में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा था, इस बीच उन्हें अब प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी है. इस वजह से वह इस सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.

जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्डकप में टेंशन बढ़ा सकता है. भारत को कुछ दिन बाद ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है. लेकिन उससे पहले जसप्रीत बुमराह का इस तरह बार-बार चोटिल होना टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकता है. 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक, तेंबा बावुमा, रिले रॉसो, एडन मर्करम, डेविड मिलर, टी. स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, तबरेज़ शम्सी
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement