scorecardresearch
 

IPL ऑक्शन में सभी 10 टीमों को क्या करना होगा? किसके पास कितना पैसा, जानें सब कुछ

आईपीएल का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. मिनी ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 214 भारतीय प्लेयर्स हैं. दो करोड़ के बेस प्राइस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव हैं.

Advertisement
X
IPL Auction
IPL Auction

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत से पहले इस महीने की 19 तारीख (मंगलवार) को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ ही फैन्स को भी आईपीएल के मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 214 भारतीय प्लेयर्स हैं.

देखा जाए तो 333 खिलाड़ियों की सूची में 116 कैप्ड, 215 अनकैप्ड और दो एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं. कुल 119 विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन पूल में उतरेंगे, जिसमें इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 25 क्रिकेटर शामिल हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 21 और साउथ अफ्रीका के 18 खिलाड़ी रहेंगे. वहीं वेस्टइंडीज के 16, न्यूजीलैंड के 14, श्रीलंका के 8, अफगानिस्तान के 10, बांग्लादेश के 3, जिम्बाब्वे के 2, नीदरलैंड और नामीबिया के 1-1 खिलाड़ी भी ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि फाइनल ऑक्शन में 77 खिलाड़ियों पर सफलतम बोली लग सकती है, जिनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 30 रहेगी.

ऑक्शन पूल में शामिल प्रमुख खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र भी शामिल हैं. स्टार्क ने तो अरसे बाद आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया था. दो करोड़ के बेस प्राइस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव हैं.

Advertisement

2 करोड़ बेस प्राइस: हैरी ब्रूक, ट्रेविस हेड, रिले रोसो, स्टीव स्मिथ, गेराल्ड कोएत्जी, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, क्रिस वोक्स, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, उमेश यादव, मुजीब उर रहमान, आदिल राशिद, रस्सी वैन डर डुसेन, जेम्स विंस, सीन एबॉट, जेमी ओवर्टन, डेविड विली, बेन डकेट, मुस्तफिजुर रहमान.

1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस: मोहम्मद नबी, डेनियल सैम्स, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, फिल साल्ट, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, टिम साउदी, वानिंदु हसरंगा, जेसन होल्डर, शेरफेन रदरफोर्ड, झाय रिचर्डसन.

1 करोड़ रुपये बेस प्राइस: एश्टन एगर, रिले मेरेडिथ, एश्टन टर्नर, गस एटकिंसन, सैम बिलिंग्स, माइकल ब्रेसवेल, काइल जेमिसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, अल्जारी जोसेफ, रोवमैन पॉवेल, डेविड विजे.

चूंकि गुजरात टाइटन्स (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास पर्स में काफी रुपये बचे हैं. ऐसे में मिनी ऑक्शन में इन दोनों पर सबकी निगाहें रहेंगी. बता दें कि अब गुजरात टाइटन्स के पास पर्स में सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपये बचे हैं. यानी यह टीम नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर सकती है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पर्स में सबसे कम 13.15 करोड़ रुपये बचे हैं.

टीम मौजूदा खिलाड़ी पर्स में बचे रुपये कितने प्लेयर खरीद सकते हैं
गुजरात टाइटन्स (GT) 17 38.15 करोड़ 8
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 19 34 करोड़ 6
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 13 32.7 करोड़ 12
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 31.4 करोड़ 6
पंजाब किंग्स (PBKS) 17 29.1 करोड़ 8
दिल्ली कैपिटल्स (DC) 16 28.95 करोड़ 9
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 19 23.25 करोड़ 6
मुंबई इंडियंस (MI) 17 17.75 करोड़ 8
राजस्थान रॉयल्स (RR) 17 14.5 करोड़ 8
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 19 13.15 करोड़ 6

क्या रहेगी सभी 10 टीमों की रणनीति?

Advertisement

खिलाड़ियों की मिनी नीलामी से पहले 10 टीमों ने काफी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अब बेन स्टोक्स और अंबति रायडू के रिप्लेसमेंट की तलाश होगी. वहीं गुजरात टाइटन्स हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट खोजना चाहेगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बात करें तो वह ऑक्शन में गेंदबाजों पर दांव लगाना चाहेगी क्योंकि उन्होंने जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल और वानिंदु हसारंगा को रिलीज कर दिया था. बाकी की टीमें भी अपना-अपना कोर ग्रुप दुरुस्त करने के इरादे से ऑक्शन में उतरेगी.

सभी 10 टीमों के मौजूदा स्क्वॉड पर नजर डालते हैं...

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु , अजय मंडल, राजवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना.

गुजरात टाइटन्स (GT): डेविड मिलर, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भांडगे, कैमरन ग्रीन, मयंक डागर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, वैशाक विजयकुमार.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): अब्दुल समद, एडेन मार्करम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव , नितीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी. नटराजन, उमरान मलिक, मयंक मार्कंडे, शाहबाज अहमद.

पंजाब किंग्स (PBKS): शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइ़़डे, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विद्वथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया.

राजस्थान रॉयल्स (RR): संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, आर. अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, देवदत्त पडिक्कल.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स (DC): ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्किया, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार.

मुंबई इंडियंस (MI): हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड.

कब शुरू होगा आईपीएल का अगला सीजन

आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर डेट अभी फाइनल नहीं हुआ है. आईपीएल का कार्यक्रम लोकसभा चुनावों की तिथि के आधार पर तय किया जाएगा. बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों को सूचित किया है कि वे मार्च के तीसरे सप्ताह से मई के तीसरे सप्ताह तक आईपीएल के आयोजन का प्लान बना रहे हैं. लोकसभा चुनाव के चलते बीसीसीआई आईपीएल के कुछ मुकाबलों को यूएई में भी कराने पर विचार कर रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement