scorecardresearch
 

T20 World Cup India Vs Western Australia LIVE Warm-Up Match: पहले वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया की जीत, बॉलर्स ने किया कमाल

टीम इंडिया के मिशन टी-20 वर्ल्डकप का आगाज हो गया है. भारत ने सोमवार को अपना पहला अनऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेला, जिसमें टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से मात दी. भारत के लिए इस मैच में बॉलर्स ने कमाल किया.

Advertisement
X
India Vs Western Australia LIVE Warm-Up Match
India Vs Western Australia LIVE Warm-Up Match

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का मिशन टी-20 वर्ल्डकप शुरू हो गया है. सोमवार को भारतीय टीम अपना पहला अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेलने के लिए उतरी. पर्थ में टीम इंडिया का मुकाबला वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से हुआ, टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप से पहले दो अनऑफिशियल और दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेलेगी. भारत ने इस मैच में 13 रनों से जीत दर्ज की है और अपने मिशन की शानदार शुरुआत की. 

भारतीय बॉलर्स ने पहले प्रैक्टिस मैच में कमाल दिखाया और भारत को जीत दिला दी. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार को 2, हर्षल पटेल को 1 और युजवेंद्र चहल को 1 विकेट मिला. 

टीम इंडिया जब बॉलिंग करने आई तब आते ही कमाल कर दिया. अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी. सिर्फ 3 ओवर में ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 रन पर चार विकेट गिर गया है. युजवेंद्र चहल को भी यहां विकेट मिला है और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर में 82 पर पांच विकेट हो गया था. अंत में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई और भारत 13 रन से मैच जीत गया.  

Advertisement

टीम इंडिया की बल्लेबाजी

टीम इंडिया की इस वॉर्म-अप मैच में शुरुआत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा यहां ऋषभ पंत के साथ ओपनिंग करने उतरे. लेकिन दोनों ही खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए. वॉर्म-अप मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बना पाए, जबकि ऋषभ पंत 9 और दीपक हुड्डा 22 रन बनाकर आउट हुए.

क्लिक करें: ऑस्ट्रेलिया में कैसे देख पाएंगे वर्ल्डकप? वीजा से लेकर टिकट का दाम तक, जानें पूरी जानकारी

इसके बाद हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने टीम के स्कोर को कुछ आगे बढ़ाना चाहा, लेकिन 100 के स्कोर से पहले ही टीम इंडिया अपने चार विकेट गंवा चुकी थी. हार्दिक पंड्या ने यहां 27 रनों की पारी खेली. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने यहां फिर कमाल किया और 52 रनों की पारी खेली.

इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 बॉल में 52 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 ही छक्के शामिल रहे. इसी कमाल की पारी के दमपर टीम इंडिया एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. टी-20 वर्ल्डकप में सूर्यकुमार यादव की ये फॉर्म ही सबसे बड़ी गेम चेंजर हो सकती है. 


वॉर्म-अप मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया- डी. शॉर्ट, निक हॉबसन, एरोन हार्डी, कैमरून बेनक्रॉफ्ट, एश्टन टर्नर, सैम फैनिंग, हैमिश मैकंजी, जे. रिचर्डसन, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू इली, जेसन बेहरनड्रॉफ

Advertisement

टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारत के वॉर्म-अप मैच

भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया- 10 अक्टूबर
भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया- 12 अक्टूबर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 17 अक्टूबर
भारत बनाम न्यूजीलैंड- 19 अक्टूबर

 

Advertisement
Advertisement