सेंचुरियन टेस्ट में जीत दर्ज करने से टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत की ओर भी कदम बढ़ा लिए हैं. भारतीय टीम को अगला मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेलना है, जहां टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. मोर्कल का मानना है कि यह भारतीय टीम इस वक्त दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम है.
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्कल ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा , ' भारतीय टीम ने इसे हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है, और वो बेशक इस वक्त सबसे बेहतरीन टीम है. भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर जीत दर्ज करने के लिए अपने खेल पर जमकर मेहनत की है. '
मोर्ने मोर्कल ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की भी काफी तारीफ की. मोर्कल ने कहा कि टीम इंडिया के पास विरोधी टीमों के सभी 20 विकेट हासिल करने का एक गेम प्लान हमेशा से मौजूद है, इस वजह से टीम इंडिया बाकी टीमों से अलग नजर आती है.
भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका को दोनों पारियों में 200 का स्कोर भी नहीं पार करने दिया. भारतीय टीम ने पिछले 3-4 सालों में विदेशी जमीन पर शानदार खेल दिखाया है. टीम इंडिया ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली सीरीज जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2021 में भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 के अंतर से सीरीज जीत दर्ज की. इसके अलावा इंग्लैंड में भी टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और लॉर्ड्स और ओवल में टेस्ट जीत दर्ज की.
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत के लिए फेवरेट मानी जा रही है. टीम इंडिया ने संचुरियन में शानदार खेल दिखाकर इसकी बानगी भी दे दी है. जोहानिसबर्ग में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम एक भी टेस्ट नहीं हारी है. ऐसे में टीम इंडिया से इस रिकॉर्ड को बरकरार रख एक और जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने की उम्मीद रहेगी.