Team India loss in cape town test (Twitter) टीम इंडिया ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका 210 रन ही बना सकी. इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 198 रन बनाते हुए 212 रन का लक्ष्य दिया था. इसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम के लिए कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 82 रन की पारी खेली और टीम को मैच जिताया.
सीरीज का पहला टेस्ट भारतीय टीम ने 113 रन से जीता था. यह मैच सेंचुरियन में हुआ था. इसके बाद जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब केपटाउन टेस्ट जीतते हुए सीरीज मेजबान अफ्रीकी टीम ने तीन टेस्ट की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें: 30 साल, 7 कप्तान... अजहर से कोहली तक, अफ्रीकी धरती पर फिर हाथ नहीं आई सीरीज
क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें: IND vs SA Test: बल्लेबाजों ने लुटाई टीम इंडिया की लुटिया, पूरी सीरीज में फेल रहे सभी दिग्गज
212 रन के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका टीम ने 7 विकेट से केपटाउन टेस्ट अपने नाम कर लिया. मेजबान अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया और मैच जीत लिया. टेम्बा बवुमा 32 और रसी वेन डेर दुसेन 41 रन बनाकर नाबाद रहे.
🚨 RESULT | 🇿🇦 #Proteas WON BY 7 WICKETS
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 14, 2022
With that victory Dean Elgar's men win the #BetwayTestSeries 2-1 🔥 Thank you to team @BCCI for a great series, we look forward to many more👏 #SAvIND #FreedomTestSeries #BePartOfIt | @Betway_India pic.twitter.com/B03ElFBxTK
लंच के बाद खेल शुरू. साउथ अफ्रीका टीम ने 190 रन का स्कोर पार किया. अब जीत के लिए सिर्फ 22 रन की जरूरत है. टेम्बा बवुमा और रसी वेन डेर दुसेन क्रीज पर जमे हुए हैं.
चौथे दिन लंच का ऐलान हो गया है. 55 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 171 रन है. रस्सी वेन डर डुसेन 22 और टेम्बा बावुमा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए महज 41 रनों की दरकार है. ऐसे में अब भारत के लिए जीतना मुश्किल दिखाई दे रहा है.
यहां क्लिक करें- Virat Kohli, Ind Vs Sa: ‘अपने से 5 साल छोटे प्लेयर को स्लेज करते हो’, अफ्रीकी प्लेयर से फिर भिड़ गए विराट कोहली
साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिर गया है. कीगन पीटरसन को शार्दुल ठाकुर ने एक बेहतरीन गेंद पर पवेलियन भेजा. पीटरसन ने 113 गेंदों पर दस चौकों की मदद से 82 रन बनाए. 47 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 155 रन है. रस्सी वेन डर डुसेन 18 और टेम्बा बावुमा शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Breakthrough!
— ICC (@ICC) January 14, 2022
Shardul Thakur snares the big wicket of Keegan Petersen, who walks back for 82.
Which way is this going? 👀
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNxpgZ3 (in select regions)#WTC23 | https://t.co/Wbb1FE2mW1 pic.twitter.com/rGMJplgIal
A fine first hour for South Africa 👏
— ICC (@ICC) January 14, 2022
Petersen and van der Dussen have fought hard, taking South Africa to 148/2.
They need another 64 runs to win.
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNxpgZ3 (in select regions)#WTC23 | https://t.co/Wbb1FE2mW1 pic.twitter.com/O1YNsEM2i6
चेतेश्वर पुजारा ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कीगन पीटरसन का आसान सा कैच छोड़ दिया है. नतीजतन भारत को अब भी तीसरे विकेट की तलाश है. 40 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 129 रन है. कीगन पीटरसन 62 और रस्सी वेन डर डुसेन 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. कीगन पीटरसन ने शमी की गेंद पर दो रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. पहली पारी में भी पीटरसन ने अर्धशतक पूरा किया था. 32 ओवरों की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 107 रन है. पीटरसन 51 और रस्सी वेन डर डुसेन 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Test half-century number three for Keegan Petersen👏 #SAvIND #FreedomTestSeries #BePartOfIt | @Betway_India pic.twitter.com/4s4bpTJsJX
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 14, 2022
Hello and good morning from Cape Town👋
— BCCI (@BCCI) January 14, 2022
An exhilarating day of cricket awaits here at the Newlands! 👍#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/afNXqFxjGY
All set and raring to go! 👊
— BCCI (@BCCI) January 14, 2022
LIVE action begins shortly! ⏳#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/N8xrfSEmW2