IND vs SA Lucknow Weather Report: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (6 अक्टूबर) ही खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से होना था, लेकिन बारिश के कारण आधा घंटे की देरी से शुरू होगा.
मैच के लिए दोनों टीमें तैयार हैं और प्रैक्टिस में जमकर पसीना भी बहाया है. फैन्स भी स्टेडियम में पहुंचने के लिए बेताब हैं, लेकिन लगता है मौसम सारी उम्मीदों पर पानी फेर सकता है. लखनऊ में इस समय बादल छाए हुए हैं और पूरे दिन बारिश की आशंका है.
बारिश के कारण मैच में देरी
बीसीसीआई ने मैच में देरी होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'बारिश के कारण देरी. मैच से पहले मैदान का निरीक्षण किया गया. मैच और टॉस के समय को अब आधा घंटे बढ़ा दिया गया है. अब टॉस 1.30 बजे होगा, जबकि मैच 2 बजे से शुरू होगा.'
🚨 Update 🚨
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
Rain delay!
After an early inspection, the Toss and Match Time for the #INDvSA Lucknow ODI has been pushed by half an hour.
The Toss will be at 1:30 PM IST.
Play begins at 2:00 PM IST.
गुरुवार को लखनऊ में बारिश की आशंका 96 प्रतिशत
Accuweather के मुताबिक, लखनऊ में गुरुवार को मौसम का हाल बड़ा बेकार होने वाला है. पूरे दिन बारिश की आशंका 96 प्रतिशत तक है. यानी रुक रुक कर बारिश होती रहेगी. ऐसे में मैच का होना बड़ा मुश्किल लग रहा है. दिनभर बादल छाए रहने की संभावना भी 94 प्रतिशत तक है. इस लिहाज से तो धूप भी देखने को नहीं मिलेगी.
लखनऊ में गुरुवार अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. मैच दोपहर डेढ़ बजे से होगा, जबकि एक बजे तेज बारिश की आशंका है. यदि ऐसा होता है, तो टॉस में और भी देरी हो सकती है. लखनऊ में सबसे ज्यादा बारिश की आशंका दोपहर एक से तीन बजे के बीच रहेगी.
लखनऊ में गुरुवार को मौसम का पूर्वानुमान
वनडे सीरीज के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की स्क्वॉड:
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.