भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की बुरी हार का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि यह मुकाबला तीसरे दिन लंच से काफी पहले ही समाप्त हो गया. भारतीय टीम को इस हार के चलते तगड़ा झटका लगा है. इससे भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ( WTC) फाइनल में पहुंचने का इंतजार भी थोड़ा बढ़ गया है.
भारतीय टीम की हार की बड़ी वजह टर्निंग ट्रैक रही. भारत ने इस मुकाबले के लिए पहले दो मैचों की तरह टर्निंग ट्रैक बनवाया था, ताकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपने स्पिन ट्रैक में फंसाया जा सके. लेकिन अबकी बार भारत के लिए यह दांव उल्टा पड़ गया और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स खासकर नाथन लायन ने टीम इंडिया की 'लंका' लगा दी.
इस हार ने 11 साल पहले की दिलाई याद
भारतीय टीम की इस शर्मनाक हार ने साल 2012 में हुए वानखेड़े टेस्ट मैच की याद दिला दी है. इंग्लैंड के खिलाफ हुए उस मुकाबले में भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. मैच के चौथे दिन मोंटी पनेसर की कहर बरपाती गेंदों के चलते पूरी भारतीय टीम 142 रन पर सिमट गई थी, जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 57 रन का आसान सा टारगेट मिला था. बाद में इंग्लैंड टीम ने बिना कोई विकेट खोए इस आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया था.
...तब टर्निंग ट्रैक पर पनेसर ने बरपाया था कहर
उस मुकाबले के लिए तत्कालीन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वानखेड़े में टर्निंग पिच बनवाई थी, लेकिन इंग्लैंड ने टीम इंडिया के अरमानों को चकनाचूर कर दिया. दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज घसियाली पिच पर पूरी तरह से लडख़ड़ा गए और कुल मिलाकर 142 रन ही जोड़ पाए, जिसमें गौतम गंभीर ने अकेले ही 65 रन बना दिए थे. उस मुकाबले में स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने कुल 11 विकेट लिए थे.
क्लिक करें- बैटिंग फ्लॉप, लायन का खौफ... इंदौर में टीम इंडिया की हार के ये रहे 5 बड़े कारण
इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में भी टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुजारा के शानदार 135 रनों की बदौलत पहली पारी में 327 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 413 रन बनाकर 86 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. इंग्लैंड की तरफ से केविन पीटरसन ने 186 और एलिस्टेयर कुक ने 122 रनों का योगदान दिया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट का हाल:
भारत पहली पारी- 109 रन
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी- 197 रन
भारत दूसरी पारी- 163 रन
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी- 78/1*
2012 के वानखेड़े टेस्ट का हाल:
भारत पहली पारी- 327 रन
इंग्लैंड पहली पारी- 413 रन
भारत दूसरी पारी- 142 रन
इंग्लैंड दूसरी पारी- 58/0 रन
अब नाथन लायन ने दिखाए तारे
अबकी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में भी चेतेश्वर पुजारा ने गौतम गंभीर की तरह ही दूसरी पारी में धैर्य दिखाते हुए 59 रन बनाए, वहीं बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. नाथन लायन ने दूसरी पारी में आठ बल्लेबाजों को चलता किया और मैच में कुल 11 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे.