भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. 4 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का खेलना तय नहीं है. दरअसल, कोहनी की चोट से जूझ रहे जोफ्रा आर्चर की शुक्रवार को एक और सर्जरी होगी. आर्चर को सर्जरी से उबरने में लंबा समय लग सकता है.
इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. बोर्ड ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'जोफ्रा आर्चर की दाहिनी कोहनी में दर्द के संबंध में एक चिकित्सा सलाहकार द्वारा समीक्षा की गई है. उनकी सर्जरी शुक्रवार को होगी.' आर्चर इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं.
ससेक्स के लिए काउंटी चैम्पियनशिप मुकाबले में खेलते हुए आर्चर की कोहनी की पुरानी चोट फिर से उभर आई थी. ईसीबी ने कहा, 'आर्चर ब्लैक कैप्स का सामना करने के लिए टीम में शामिल नहीं होंगे. वह गेंदबाजी करते समय अपनी दाईं कोहनी में दर्द से परेशान थे.'
Jofra has been reviewed by a medical consultant in respect of his right elbow soreness.
— England Cricket (@englandcricket) May 20, 2021
He will now proceed to surgery tomorrow. pic.twitter.com/MIS9vG8sGh
26 साल के आर्चर अतीत में भी कोहनी की चोट से परेशान रहे हैं, जिसके कारण वह भारत के खिलाफ दो टेस्ट और फिर फिलहाल निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खेल पाए. इसके अलावा वह 2020 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड को भारत के खिलाफ स्वदेश में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
मार्च में भी हुई थी सर्जरी
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के हाथ की सर्जरी इससे पहले मार्च के महीने में भी हुई थी. तब उनके हाथ से शीशे का टुकड़ा निकला था. जोफ्रा आर्चर के घर में एक फिश टैंक था, जिसकी वह सफाई कर रहे थे. इसी दौरान उनके हाथ से फिश टैंक छूट गया और उन्हें काफी चोट आई थी.
आर्चर इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं. इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने अब तक 13 टेस्ट मैचे खेले हैं. जिसमें उन्होंने 42 विकेट लिए हैं. आर्चर ने 17 वनडे मैचों में 30 और 12 टी20 इंटरनेशनल में 14 विकेट लिए हैं.