आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब चंद दिन शेष रह गए हैं. इस बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, लाहौर, रावलपिंडी) और दुबई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 15 फरवरी (शनिवार) को दुबई पहुंच गई. भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल इंटरनेशनल से दुबई की उड़ान भड़ी थी. मुख्य कोच गौतम गंभीर, उप-कप्तान शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित टीम के अधिकतर सदस्य टीम बस में एयरपोर्ट पहुंचे थे. इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने कुछ प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देकर या हाथ हिलाकर उनका आभार व्यक्त किया.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने हाल ही में अपनी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ तीनों वनडे मैच जीते थे, जिससे फैन्स और टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय टीम एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब होगी. जैसा कि उसने पिछले साल वेस्टइंडीज में किया था.
भारत को अगर चैम्पियंस ट्रॉफी में टी20 वर्ल्ड कप की कहानी दोहरानी है, तो इसके लिए स्टार बल्लेबाजों रोहित और कोहली को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इंग्लैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में रोहित-कोहली ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे. रोहित ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में 90 गेंद पर 119 रन बनाए, जबकि कोहली ने अहमदाबाद में हुए तीसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी (52 रन) खेली थी. चैम्पियंस ट्रॉफी में इन दोनों के प्रदर्शन पर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की करीबी नजर रहेगी.

कोहली-रोहित इस माइलस्टोन के करीब
देखा जाए तो विराट कोहली को वनडे इतिहास में 14000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बनने के लिए 37 रन की जरूरत है, जबकि रोहित 11000 रन पूरे करने वाले 10वें बल्लेबाज बनने से केवल 12 रन दूर हैं. भारतीय टीम में शामिल कुछ युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह मजबूत करना चाहेंगे. उप-कप्तान शुभमन गिल भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे. चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति जरूर भारतीय टीम को खलेगी. ऐसे में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर होगा. 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती साबित करना चाहेंगे कि वह टीम के मारक हथियार हैं.
बताते चलें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे
चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे