scorecardresearch
 

Big Bash League, Corona Cases: कोरोना ने तोड़ी टूर्नामेंट की कमर, सिडनी टीम को प्लेइंग-11 में असिस्टेंट कोच को खिलाना पड़ा

BBL में सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच सेमीफाइनल मैच होना था, जिससे पहले ही एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गया. इसके बाद सिडनी टीम को प्लेइंग-11 में अपने कोच को खिलाना पड़ा...

Advertisement
X
Jay Lenton in BBL (Twitter)
Jay Lenton in BBL (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BBL में कोरोना पॉजिटिव हुए जोश फिलिप
  • सिडनी टीम ने प्लेइंग-11 में कोच को खिलाया

Big Bash League: ऑस्ट्रेलियाई टूर्नामेंट बिग बैश लीग (Big Bash League) में इन दिनों कोरोना हावी दिख रहा है. टूर्नामेंट में बुधवार (26 जनवरी) डिफेंडिंग चैम्पियन सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच सेमीफाइनल मैच होना था, जिससे पहले ही एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गया. इसके बाद सिडनी टीम को प्लेइंग-11 में अपने कोच को खिलाना पड़ा.

दरअसल, सिडनी सिक्सर्स टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम से बाहर हो गए. इसके बाद सेमीफाइनल मैच के लिए टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर बल्लेबाज Jay Lenton को प्लेइंग-11 में शामिल किया. वे पिछले महीने से ही टीम के साथ बतौर असिस्टेंट कोच जुड़े थे. कोच को प्लेइंग-11 में खिलाने का यह संभवतः क्रिकेट इतिहास में पहला ही मामला होगा.

बीबीएल का फाइनल 28 जनवरी को

जोश फिलिप ने टूर्नामेंट में 429 रन बनाए थे, जो अब तक 7वें टॉप स्कोरर थे. इससे पहले टीम के प्लेयर Daniel Hughes भी चोट के चलते मैच से बाहर हो गए. उन्हें प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी. सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स में से जीतने वाली टीम को फाइनल में पर्थ टीम से भिड़ना होगा. यह खिताबी मुकाबला 28 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा.

Advertisement

मैक्सवेल समेत 20 से ज्यादा लोग पॉजिटिव

जनवरी के शुरुआती हफ्ते में ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वह इस वक्त बिग बैश लीग का हिस्सा थे. इससे ठीक एक हफ्ते पहले ही 31 दिसंबर को दो टीमों के 11 खिलाड़ी समेत 19 लोग संक्रमित पाए गए थे. तब टूर्नामेंट पर भी संकट के बादल मंडराने लगे थे.

एक सपोर्ट स्टाफ सदस्य के संक्रमित होने के बाद एक मैच को भी टाल दिया था. सिडनी थंडर्स टीम के 4 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था. जबकि मेलबर्न स्टार्स ने कहा था कि उनके 7 खिलाड़ी और 8 सपोर्ट स्टाफ संक्रमित पाए गए.

 

Advertisement
Advertisement