scorecardresearch
 

कोहली की कप्तानी में अश्विन ने झटके सबसे ज्यादा विकेट, कुंबले पीछे

टेस्ट मैचों में किसी भारतीय की कप्तानी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में अश्विन ने रिकॉर्ड बनाया है.

Advertisement
X
विराट अश्विन की जोड़ी
विराट अश्विन की जोड़ी

श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को खत्म हुआ नागपुर टेस्ट रविचंद्रन अश्विन के लिए यादगार रहेगा. अश्विन ने अपने 54वें टेस्ट में 300 विकेट पूरे कर न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ दिया.

टेस्ट मैचों में किसी भारतीय की कप्तानी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में अश्विन ने रिकॉर्ड बनाया है. भारत के इस स्टार ऑफ स्पिनर ने विराट कोहली की कप्तानी में सर्वाधिक 181 विकेट झटके हैं. इससे पहले अनिल कुंबले के नाम यह रिकॉर्ड था. कुंबले ने मो. अजहरुद्दीन की कप्तानी में 179 विकेट लिए थे.

सबसे तेज 300 विकेट पूरा करने पर अश्विन को महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस समय वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि वह उनका रिकॉर्ड तोड़ सकेंगे, मुरलीधरन ने कहा कि अभी उनके सामने लंबा करियर है और वह कई रिकॉर्ड बनाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘वह अभी 31-32 साल के ही हैं और कम से कम चार पांच साल और खेलेंगे. वैसे यह इस पर भी निर्भर होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं और फिटनेस का स्तर क्या रहता है. यह समय ही बताएगा ,क्योंकि 35 साल के बाद बहुत आसान नहीं होता.'

Advertisement
Advertisement