scorecardresearch
 

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड पर ICC का बड़ा एक्शन, लगा भारी जुर्माना, जानें वजह

2023 Ashes series Fine by ICC: एजबेस्टन में एशेज सीरीज 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया. हालांकि, इस मैच में स्लोओवर रेट के दोनों ही टीमों की 40 फीसदी मैच फीस कट गई है. इंग्लैंड को भी भयंकर नुकसान हुआ है. इसका असर WTC 2023-2025 के राउंड में भी देखने को म‍िलेगा.

Advertisement
X
पैट कम‍िंंस और बेन स्टोक्स (गेटी)
पैट कम‍िंंस और बेन स्टोक्स (गेटी)

Ben stokes & Pat cummins Ashes 2023 fine: एजबेस्टन (बर्मिंघम) में हुए एशेज सीरीज 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से पटखनी दी. ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत के बाद बैड न्यूज आई, क्योंकि स्लोओवर रेट की वजह से उनकी मैच 40 फीसदी फीस कट गई. वहीं इंग्लैंड को भी स्लोओवर रेट का खाम‍ियाजा भुगतना पड़ा.

इंग्ल‍िश टीम की भी 40 फीसदी फीस कट गई है. इस वजह से इंग्लैंड तो सभी अन्य टीमों से पिछड़कर सबसे पीछे हो गई है, आख‍िर क्यों? आइए आपको बताते हैं. लेकिन, पहले जान लीजिए मैच जीतने के बाद हुआ क्या?

आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के मुताबिक, दोनों ही टीमों ने अपने लक्ष्य से दो ओवर धीमी गेंदबाजी की. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया, इस वजह से इस मामले की औपचार‍िक सुनवाई नहीं हुई.

दोनों ही टीमों को वर्ल्ड चैम्प‍ियनश‍िप प्वाइंट टैली में भी नुकसान हुआ है. दोनों ही टीमों के दो अंक गंवाने पड़ गए. जिससे नए राउंड (2023–2025 ICC World Test Championship) के पहले टेस्ट के बाद कमिंस की टीम के कुल 10 अंक हो गए हैं. वहीं इंग्लैंड को दो अंक काटे गए हैं, जिसका मतलब है कि वे 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने सभी आठ प्रतिद्वंद्वियों से पीछे हो गए हैं. 

Advertisement

एशेज 2023 के पहले टेस्ट में ख्वाजा बने हीरो 

उस्मान ख्वाजा एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे, उन्होंने पहली पारी में 141 और दूसरी पारी में 65 जरूरी रन बनाए. मैच के अंत‍िम दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कम‍िंस (44 नॉट आउट) और नाथन लायन (16 नॉट आउट) बनाकर जीत दिलाई. इंग्लैंड ने पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोष‍ित की थी, दूसरी पारी में उन्होंने 273 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए थे, वहीं 281 का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने 282/8 बनाकर जीत हास‍िल की. 

ashes 2023
उस्मान ख्वाजा 

WTC फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया और भारत पर लगा था जुर्माना 

कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने इस महीने की शुरुआत में द ओवल में WTC 2023 फाइनल में  भारत को हराया था. वैसे WTC 2023 फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों पर स्लोओवर रेट की वजह से फाइन लगा था. अब एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की नजर WTC फाइनल 2025 का ख‍िताब जीतने पर होगी. यह फाइनल मुकाबला जून 2025 में लंदन के लॉर्ड्स में होगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया 6 मैचों की मौजूदा एशेज सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी.

 

Advertisement
Advertisement