scorecardresearch
 

सचिन के बेटे का बड़ा धमाका, बल्लेबाज भी हो गए पस्त

अर्जुन तेंदुलकर ने असम के खिलाफ 7 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए हैं. अर्जुन की तूफानी गेंदबाजी की बदौलत उनकी टीम ने 10 विकेट की आसान जीत दर्ज की.

Advertisement
X
Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में नाम कमाने वाले विश्व क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी अपने पिता की तरह सफल खिलाड़ी बनना चाहते हैं. अब इसकी शुरुआत हो चुकी है, दरअसल, सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने असम के खिलाफ वीनू मांकड़ अंडर-19 घरेलू वनडे टूर्नामेंट में कमाल कर दिया.

अर्जुन तेंदुलकर ने असम के खिलाफ 7 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए हैं. अर्जुन की तूफानी गेंदबाजी की बदौलत उनकी टीम ने 10 विकेट की आसान जीत दर्ज की.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी असम की शुरुआत खराब रही. अर्जुन ने दानिश अहमद (1) को एलबीडब्ल्यू कर दिया. इसके बाद उन्होंने अपने अपने दूसरे स्पेल में ऋषिकेश बोरा (1) और ऋतुराज विश्वास (0) को पवेलियन भेजते हुए असम टीम पर दबाव बना दिया.

Advertisement

असम की टीम 40.4 ओवर में 99 रन पर ढेर हो गई. अर्जुन के अलावा मुंबई के लिए दिव्यांश ने दो विकेट झटके. आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 21.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 102 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की. मुंबई के लिए ओपनर यशस्वी ने नाबाद 56 और सुवेद ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली.

Advertisement
Advertisement