हमारा ब्रह्मांड रहस्य-रोमांच और अनजानी-अनसुलझी पहेलियों से भरा है. सदियों से इंसान सवालों की भूलभुलैया में भटक रहा है कि कैसे बना होगा ब्रह्मांड, कैसे बनी होगी दुनिया. सर्न के वैज्ञानिक इन सवालों के जवाब तक पहुंच गये. जिनका दावा है कि उन्होंने उस खास कण को ढूंढ़ निकाला है, जिससे बना है ब्रह्मांड और जिसमें हैं भगवान.