दिल्ली में पिछले 5 दिनों से बाढ़ से हाहाकार है. राजधानी के कई इलाके जलमग्न हैं. राजघाट, कश्मीरी गेट, लालकिला, आईटीओ, दरियागंज, एलजी आवास समेत कई इलाके पानी में डूबे में हुए हैं. यमुना में पानी कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन खतरा कम नहीं हुआ है.