scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: मथुरा रोड डीपीएस स्कूल में बम की धमकी निकली अफवाह, पुलिस ने की पुष्टि

दिल्ली: मथुरा रोड डीपीएस स्कूल में बम की धमकी निकली अफवाह, पुलिस ने की पुष्टि

मथुरा रो़ड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बम की धमकी के बाद हड़कंप मच गया है. इस धमकी के मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में परिजन भी पहुंच गए हैं. बता दें कि अब पुलिस ने पुष्टि की है कि मथुरा रोड डीपीएस स्कूल में बम की धमकी महज एक अफवाह है. देखें ये वीडियो.

There has been a stir after the bomb threat in a private school located on Mathura Road. As soon as this threat was received, the police team has reached the spot. Investigation is going on. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement