टीवी सीरियल सिलसिला में कुणाल के प्यार का एक अलग ही सिलसिला निकल पड़ा है. जहां एक तरफ वो मौली की मांग में सिंदूर भर रहे हैं वहीं मन ही मन ये भी जानते हैं कि उनका दिल नंदिनी पर आ गया है. सुबह-शाम उनके जहन में नंदिनी का ही चेहरा तैरता रहता है. इन सब बातों से बेखबर मौली, कुणाल के साथ अपने रिश्ते को लेकर बहुत खुश हैं और खुशी-खुशी मांग में सिंदूर भी लगवा रही हैं.