मुंबई मेट्रो में सबसे पहले बात करते हैं संभाजीनगर में हुई एक बैठक की. वहां सारे लोग एक ही समुदाय के थे. एक ही मुद्दे पर मंथन करने आए थे, बैठक शुरु हुई, बातचीत शुरु हुई, थोड़ी देर बाद नाश्ता पानी भी हुआ, फिर चाय़ पर चर्चा होने लगी. फिर अचानक वहां मौजूद लोगों के मिजाज का पारा चढ गया. फिर आगे क्या हुआ आप खुद देखिए.