सोशल साइट्स की अफवाहों का शुक्रवार को फिल्म अभिनेता कादर खान शिकार हो गए. सोशल साइट्स पर दिन भर ये अटकलें चलती रही कि कादर खान गुजर गए हैं. शुक्रवार शाम आज तक से खास बातचीत में कादर खान ने कहा कि वो जिंदा है और सकुशल हैं.