scorecardresearch
 
Advertisement

Morbi Bridge Collapse: पुल पर थी 100 लोगों की क्षमता, कैसे आ गई इतनी भीड़?

Morbi Bridge Collapse: पुल पर थी 100 लोगों की क्षमता, कैसे आ गई इतनी भीड़?

मोरबी में पुल हादसे से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो रौनक मनियार नामक युवक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. रौनक कल साढ़े चार बजे मोरबी के उसी ब्रिज पर थे. रौनक के मुताबिक वो साढ़े चार बजे के करीब टिकट लेने के लिए पहुंचे थे तो वहां करीब 100 लोग खड़े थे. उस वक्त 120 के करीब लोग पुल पर थे. पुल के किनारे पर करीब 50 लोग थे. पुल पर बच्चे और कुछ लोग पुल की हरी जाली पकड़कर हिला रहे थे. नेहा बाथम के साथ लंचब्रेक में देखिए ये कवरेज.

Advertisement
Advertisement