फिल्मों के लटके झटकों से दूर नोरा फतेही को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW के सवालों के जवाब देना है क्योंकि उनका नाम तिहाड़ में बंद भारत का इस वक़्त का सबसे ड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर के नाम के साथ जुड़ गया है. माना जा रहा है कि सुकेश ने ठगी की रकम से ही नोरा फतेही को महंगे तोहफे देकर उनका दिल भी जीता है. देखें लंच ब्रेक.