एक और एक ग्यारह में खबरों का सिलसिला शुरू करते हैं. शुरुआत दिल्ली एम्स में आज शुरू हुई नर्सों की हड़ताल से. दिल्ली एम्स की करीब पांच हजार नर्सिंग स्टाफ बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. 23 मांगों को लेकर नर्सों की हड़ताल है. इन मांगों में कांट्रेक्ट की जगह नौकरी पक्की करने की मांग सबसे अहम है. इसके अलावा छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग भी नर्सों ने की है. देखें एक और एक ग्याराह.