आज धर्म में बात करेंगे विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi) की. श्री हरि (Lord Vishnu) की विशेष उपासना से आपको मिल सकता है विशेष लाभ. साथ ही हम आपको समझाएंगे आपके आत्मबल को बढ़ाने वाली, आपको जीवन की हर दिशा में विजय दिलाने वाली इस एकादशी (Ekadashi) की महिमा. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी के रूप में मनाते हैं. अपने नाम के अनुसार ही ये एकादशी इंसान को विजयी होने की शक्ति देती है. श्री हरि की अतिशुभ फलदायी विजया एकादशी वो एकादशी है जो आपके आत्मबल को बढ़ाती है, आपको सश्क्त बनाती है. शत्रुओं का नाश कर आपको विजय दिलाती है. नाम के अनुसार ही इस एकादशी का व्रत करने वाला सदा विजयी रहता है. पद्म पुराण और स्कन्द पुराण में भी इस व्रत का महात्व बताया गया है. कहा जाता है विकट से विकट परिस्थिति में भी विजया एकादशी के व्रत से जीत पाई जा सकती है. देखें ये वीडियो.
In this episode of Dharam, we will talk about the significance of Vijaya Ekadashi. It is claimed that by observing the quick of Vijaya Ekadashi, each want of the particular person preserving the quick is fulfilled. Also, we will tell you quick guidelines of fasting on these days.