जम्मू कश्मीर के उरी में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सूत्रों के मुताबिक भारत में घुसपैठ की कोशिश में बोनियार के जंगलों में 4 आतंकी ढेर हुए हैं. मुंबई में शिवसेना की दशहरा रैली, हिंदुत्व और राम मंदिर को लेकर उद्धव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विष्णु के ग्यारहवें अवतार क्यों नहीं रोक लेते महंगाई.
Four militants killed in an ongoing army operation in Boniiyar forests of Uri.