71 दिन और 11 दौर की बातचीत के बाद भी किसानों के आंदोलन का अंत होता नहीं दिख रहा. दिख रही है तो बढ़ती तकरार जिसमें एक तरफ किसान हैं तो दूसरी तरफ सरकार और विपक्ष का घमासान. आज संसद में किसान आंदोलन की बात शुरु हुई तो कृषि मंत्री ने आरोप लगाया कि खून की खेती सिर्फ कांग्रेस ही करती है. कृषि मंत्री के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया. दिग्विजय सिंह ने गुजरात के पन्ने पलटे औ पूछा कि गोधरा में जो खेती हुई वो खून की खेती थी या पानी की? इस मुद्दे पर दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप से एंकर्स चैट में रखी अपनी राय और पूछे सवाल.