राम आएंगे गाकर, इंटरनेट पर छा जाने वाली जर्मन सिंगर कैसेंड्रा मेई स्पीटमैन से अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है. पीएम मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम में भी इस सिंगर का जिक्र कर चुके हैं. तमिलनाडु के पल्लादम में मुलाकात के दौरान, कैसेंड्रा ने प्रधानमंत्री को भजन भी गाकर सुनाया. वहीं पीएम मोदी भी इस दौरान भजन का आनंद लेते नजर आए.