पूर्वी लंदन में सिख समुदाय के दो गुटों में रविवार (19 जनवरी) को विवाद हो गया. इस दौरान तीन सिख युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मरने वालों में पंजाब के पटियाला का हरिंदर कुमार, सुल्तानपुर लोधी का बलजीत और होशियारपुर का नरिंदर सिंह हैं. तीनों कंस्ट्रक्शन का काम करते थे. स्कॉटलैंड पुलिस ने बताया कि खून से लथपथ युवक सेवन किंग्स एरिया के रेडफोर्ड में मिले थे. पुलिस ने शक के आधार पर दो सिख युवकों को गिरफ्तार किया है. चीफ सुपरिंटेंडेंट स्टीफन ने बताया कि युवकों ने कंस्ट्रक्शन का काम किया था. पैसे मांगने पर दूसरे गुट से विवाद हुआ, जो खूनी संघर्ष में बदल गया. आरोपियों ने तीनों युवकों को चाकुओं से गोद कर मार डाला.