वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू हुए करीब 3 घंटे हो चुके हैं. ASI की चार अलग अलग टीमें मस्जिद परिसर में मौजूद हैं जिन्हें अलग अलग जिम्मा सौंपा गया है. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमिटी ने सर्वे ने बहिष्कार किया है. बीती रात ही मस्जिद कमेटी ने वाराणसी प्रशासन को बता दिया कि जब तक अदालत की तरफ से सुनवाई नहीं हो जाती तब तक वो इसमें हिस्सा नहीं लेंगे.