ऐतिहासिक अमर जवान ज्योति की जगह आज बदली जाएगी, इंडिया गेट की बजाय अब ज्योति राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर स्थापित होगी की जाएगी. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद ये स्मारक बनाया गया था, इंडिया गेट पर शहीदों को हर साल यहीं पर श्रद्धांजलि दी जाती थी. अमर जवान ज्योति राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की ज्योति में मिला दी जाएगी, ये समारोह सैन्य सम्मान के साथ होगा. आज पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर में अत्याधुनिक सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे, 30 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है. यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने नया कैंपेन सॉन्ग जारी किया है, गीत के बोल है - वचन दिया है यूपी को. प्रचार गीत के वीडियो में बीजेपी ने सरकार की उपलब्धियां दिखाई. देखें 10 मिनट 50 खबरें.