वो जमाना गया जब बेटियों को लोग पराया धन समझते थे. अब बेटियां अपने माता-पिता को अमीर बना रही हैं. साथ ही टैक्स बचाने में भी मदद कर रही हैं. सुकन्या समृद्धि योजना पर गौर करेंगे, तो आप भी यह जरिया जान जाएंगे...
क्या है योजना?
सुकन्या समृद्धि खाता एक डिपॉजिट योजना है, जिसमें आप बेटी के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं.
- न्यूनतम निवेशः 1,000 रुपये
- अधिकतम निवेशः 1.5 लाख रुपये
- ब्याज दरः 9.2% सालाना (हर साल संशोधन)
कितनी अवधि है?
- बच्ची के 10 साल के होने से पहले ये खाता खोला जा सकता है.
- शुरुआती 14 साल के लिए खाते में रकम जमा करानी होती है.
- ये योजना 21 साल बाद मैच्योर होती है.
टैक्स बचाने का फायदा
निवेश के फायदे
- बाकी सभी योजनाओं की तुलना में इसमें ब्याज दर ज्यादा मिलता है
- बच्ची की उच्च शिक्षा और शादी-ब्याह के लिए बचत कर सकते हैं
- मैच्योरिटी पर जो रकम मिलती है, उस पर टैक्स नहीं लगता
हालांकि, एक पेंच है
- 50% तक रकम तभी निकाली जा सकती है, जब बच्ची 18 साल की हो जाए
- एक बच्ची के नाम पर सिर्फ एक खाता खोला जा सकता है और ज्यादा से ज्यादा दो खाते खोलने की इजाजत है
- अगर जुड़वा या तीन बच्चियां एक साथ होती हैं, तो तीसरे बच्चे को इसका फायदा मिलेगा
रईस बनने का रास्ता

कैसे उठाएं फायदा?

नजदीक के डाकघर या सरकारी बैंकों में जाएं, जहां ये सुविधा आपका इंतजार कर रही है
सौजन्य: Newsflicks