scorecardresearch
 

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर चढ़ गई ये महिला, खतरनाक स्टंट करने के लिए है फेमस

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुनिया की सबसे ऊंची इमारत (ऊंचाई 828 मीटर) बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर एक महिला खड़ी हुई है. वह महिला कौन है, क्या करती है और वह इमारत के ऊपर चढ़कर क्या कर रही है, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
X
(Image credit : Instagram/Nicolemitludvik)
(Image credit : Instagram/Nicolemitludvik)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुर्ज खलीफा की चोटी पर चढ़ी महिला
  • बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 828 मीटर है
  • महिला दूसरी बार चढ़ी है इस बिल्डिंग पर

दुनिया में काफी सारे वीडियोज वायरल होते रहते हैं. पिछले कुछ समय वायरल हुए वीडियोज में रतन टाटा का जन्मदिन पर कप केक काटते हुए, पावरी गर्ल, बचपन का प्यार, अपना माइक बंद करो श्वेता, आइंसटीन चाचा जैसे कई वीडियो शामिल हैं. हाल ही में एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला दुनिया की सबसे ऊंची इमारत (ऊंचाई 828 मीटर) बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर खड़ी हुई है. यह महिला इस इमारत पर दूसरी बार चढ़ी है.

इस वीडियो को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) एयरलाइन ने शेयर किया था. इसके बाद से सभी लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि इतनी ऊंची इमारत पर कोई कैसे चढ़ सकता है. साथ ही साथ यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ये महिला कौन है और इस इमारत क्यों चढ़ी है. अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आगे पढ़ें.

कौन है ये स्टंट करने वाली महिला

बुर्ज खलीफा के सबसे ऊपर चढ़कर स्टंट करने वाली महिला का नाम निकोल स्मिथ-लुडविक (Nicole Smith-Ludvik) है, जो कि ट्रेवलर, प्रोफेशनल स्काइडाइवर, योगा ट्रेनर, मीडिया इंफ्लूएंसर और स्टंटवुमन हैं. एमिरेट्स एयरलाइंस के वायरल विज्ञापन में इतनी ऊंची इमारत की चोटी पर खड़े होकर निकोल स्मिथ-लुडविक ने पहली बार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. 

Advertisement

क्या है इस वायरल विज्ञापन में

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Emirates (@emirates)

एमिरेट्स एयरलाइंस के इस वायरल विज्ञापन में निकोल एयर होस्टेस/कैबिन क्रू की ड्रेस में दिख रही हैं. वे बुर्ज खलीफा के सबसे ऊपर खड़ी हुई हैं और हाथ में कुछ तख्तियां दिखा रही हैं. वहीं उनके पीछे से एक प्लेन निकलता है और उस प्लेन पर भी उनकी फोटो है. निकोल ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि कि ये ऐड करना कितना ज्यादा मुश्किल था. इस बार जब वह बुर्ज खलीफा के टॉप पर चढ़ीं तो पीछे से एक विमान भी गुजरता है. इस शॉट को लेने के लिए कई बार प्लेन बुर्ज खलीफा के पास से गुजरा.

50 बार स्काइडाइव का रिकॉर्ड

स्मिथ-लुडविक सबसे कम उम्र की स्काइडाइवर हैं, जिन्होंने 50 बार स्काइडाइव करने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा निकोल कई स्टंट कर चुकी हैं, जिसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. निकोल के इंटरव्यू के मुताबिक, उन्हें खतरों से खेलने का शौक है, लेकिन वे ऐसे स्टंट करते समय अपनी पूरी सुरक्षा का ध्यान रखती हैं. निकोल आमतौर पर अपने पति, दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना भी पसंद करते हैं.     

सोशल मीडिया पर हैं फेमस

निकोल इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस हैं और उनकी इंस्टाग्राम पर करीब 57 हजार फॉलोवर्स हैं. उन्होंने इंस्टा बायो में एक कोट्स डालकर रखा हुआ है, जिसका मतलब है कि "जीवन या तो एक साहसी साहसिक कार्य है या कुछ भी नहीं है." इस कोट्स हेलेन केलर का है. वे काफी जगह घूमने भी जाती रहती हैं, जिसकी फोटोज वे सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement