दुनिया के अधिकतर देशों में घूमने के लिए पासपोर्ट की जरूरत होती है. हेनले
पासपोर्ट ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली पासपोर्ट्स की लिस्ट जारी की है. किसी पासपोर्ट से कितने देशों में वीजा फ्री एंट्री या वीजा ऑन अराइवल मिलता है, इस आधार पर यह रैंकिंग जारी की जाती है.
जापान के पासपोर्टधारकों के लिए दुनिया के सबसे ज्यादा देशों के दरवाजे खुले
हुए हैं.
2/10
अगर आपके पास जापान का पासपोर्ट है तो दुनिया के करीब 191 देश आपको वीजा फ्री एंट्री या वीजा ऑन अराइवल एंट्री देते हैं.
3/10
इस लिस्ट में एशिया का दबदबा है. सिंगापुर 190 के स्कोर के साथ दूसरे नंबर
पर है तो दक्षिण कोरिया और जर्मनी 189 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से
तीसरे नंबर पर काबिज हैं.
4/10
यूरोपीय देशों ने शीर्ष 10 में अच्छी खासी जगह बनाई है. फिनलैंड और स्पेन
नंबर चार पर हैं, लग्जमबर्ग और डेनमार्क पांचवें स्थान पर और स्वीडन और
फ्रांस 6वें स्थान पर हैं.
5/10
हालांकि, अमेरिका और यूके की रैंकिंग में गिरावट आई है. दोनों संयुक्त रूप
से 8वें स्थान पर हैं जबकि पांच साल पहले 2015 में ये देश नंबर वन पर थे.
ब्रेग्जिट को लेकर बनी आशंका इसकी एक बड़ी वजह है.
6/10
वहीं बात करें भारत की तो भारत की भी पासपोर्ट रैंकिंग में 2 स्थान की
गिरावट आई है. 2020 की रैकिंग में भारत 84वें स्थान पर आ गया है.
7/10
आयरलैंड सातवें स्थान पर हैं. 2019 में रिकॉर्ड स्तर पर 900,000 आयरिश पासपोर्ट जारी किए गए.
8/10
पिछले एक दशक में सबसे लंबी छलांग यूएई ने लगाई है. यूएई 18 स्थानों की
छलांग लगाते हुए 18वें स्थान पर पहुंच गया है. यूएई का स्कोर 171 है.
9/10
जापान पासपोर्टधारक को अफगानिस्तान के मुकाबले 165 ज्यादा देशों में पहुंच
हासिल है. अफगानिस्तान का पासपोर्ट दुनिया का सबसे कमजोर पासपोर्ट है.
10/10
अफगानिस्तान के पासपोर्टधारी को सिर्फ 26 देशों के लिए ही वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल एंट्री हासिल है.