> टीचर - बच्चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे.
छात्र - सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं.
> नौकरानी- मेम साब जल्दी आइए ,आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है,
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> बेटा- मां मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा,आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा.
मां- पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख नालायक.
> टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना
स्टूडेंट- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ?
स्टूडेंट- फटाफट.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)