पाकिस्तान से लेकर नोएडा और नोएडा से लेकर मुरादनगर हर जगह बस एक ही कहानी है. न जाने वो कैसे लोग हैं, जो क़ब्र में लेटे मुर्दों को भी चैन की नहीं सोने नहीं देते. तभी तो इधर घरवाले अपने अज़ीज़ की लाश दफ़्न कर लौटते नहीं कि उधर कोई क़ब्र खोद कर लाश चुरा ली जाती है.