नैनीताल में ऐसी बारिश हुई कि लोअर मॉल रोड टूटकर झील में गिर गया. अंग्रेजों के जमाने में बने मॉल रोड की मरम्मत की जा रही थी लेकिन बारिश के चलते इसका कोई फायदा नहीं हुआ. पूरी सड़क झील में समा गई. लोगों का कहना है कि अगर इस रास्ते से ट्रैफिक रोक दिया जाता तो शायद सड़क को बचाया जा सकता था.