जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने पुलवामा पार्ट- 2 जैसे हमले की साजिश को नाकाम कर दिया. इस साजिश में जैश आतंकी वलीद का नाम सामने आ रहा है जो आईईडी बनाने में माहिर है. कुलगाम एनकाउंटर के बाद वलीद फरार हो गया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के साझा ऑपरेशन में आतंकियों की IED से भरी कार को वक्त रहते बरामद कर लिया गया और सूनसान इलाके में ले जाकर धमाका करवाया. पुलवामा में सबसे पहले मुखबिर ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को आतंकियों की इस हरकत की सूचना दी थी. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसएचओ ने सीआरपीएफ के आला अधिकारी से बात की, फिर सेना के साथ बातचीत हुई. इस बातचीत के बाद आगे का पूरा खाका तैयार किया गया. आज सुबह करीब आठ बजे बम स्क्वायड को बुलाकर IED को डिफ्यूज़ किया गया. लेकिन कंट्रोल डिफ्यूज के बाद भी इसकी गूंज 2 किलोमीटर तक सुनाई दी. 200मीटर तक कई मकानों के शीशे टूट गए. देखें ये रिपोर्ट.
Security forces destroy a car full of explosives after stopping a major terror attack in Pulwama, Jammu and Kashmir. Security forces intercepted a car carrying 40-45 kilograms of improvised explosive device (IED) at a check-post. Later, the car was destroyed by a bomb disposal squad. The massive explosion damaged several houses in the area. Residents had already been cleared out before the blast. Watch the video.