इसरो ने आज अंतरिक्ष में नई छलांग लगाई है. इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी सी-38 को लॉन्च किया. ये अपने साथ 31 सैटेलाइट अंतरिक्ष में लेकर गया. पीएसएलवी ने जिन देशों के सैटेलाइट को लॉन्च किया है उनमें भारत के अलावा ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चिली, चेक गणराज्य, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, लातविया, लिथुआनिया, स्लोवाकिया, ब्रिटेन और अमेरिका समेत 14 देशों के उपग्रह शामिल हैं.