जयपुर राजधराने की पूर्व महारानी गायत्री देवी का निधन हो गया. उन्होंने जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे 90 साल की थीं. गायत्री देवी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सिटी पैलेस में रखा गया. वो लंबे समय से बीमार चल रही थी.