सारा देश आज ईद माना रहा है और इस बार की ईद औऱ भी ज्यादा खास है क्योंकि पूरे दो साल के बाद लोग ईद की नमाज मस्जिद में अता कर रहे हैं. लोग मस्जिद में जाकर हालात ठीक होने के लिए शुक्रियाअदा कर रहें हैं. जामा मस्जिद में चारों तरफ रौनक बिखरी हुई है, हजारों की तादाद में नमाजी यहां नमाज अदा करने आए हैं, क्योंकि यह महीना बरकतों का महीना है, जिसमें लोगों ने 30 दिन के रोजे रखे. देखें ये स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट.