क्या दुनिया एक बड़े टकराव की ओर बढ़ रही है? ये सवाल उठा है ईरान के नए तेवर से. जब ईरानी टीवी पर इन तस्वीरों के जरिये ईरान ने दुनिया के सामने अपनी परमाणु ताकत की नुमाइश की. बुधवार को ईरान ने पहली बार देश में बने न्यूक्लियर फ्यूल रॉड का इस्तेमाल शुरु किया.