सर्न के वैज्ञानिक खुशियों के सातवें आसमान पर हैं. उनका दावा है कि उन्होंने उस गॉड पार्टिकल की खोज कर ली है, जिससे सारा ब्रह्मांड बना. सबका वजूद बना. और ये खोज है चालीस साल की उस वैज्ञानिक तपस्या का नतीजा, जिसे मौजूदा सदी में विज्ञान की सबसे बड़ी खोज कहा जा सकता है.