उत्तर प्रदेश के मेरठ से उत्तराखंड के रुद्रनाथ मंदिर के दर्शन करने आए एक तीर्थयात्री की वापस लौटते समय खाई में गिरने से मौत हो गई. जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने जानकारी दी है कि घटना बुधवार शाम की है.
200 मीटर नीचे खाई में गिरा तीर्थयात्री
मेरठ के कंकर खेड़ा के रहने वाले 48 वर्षीय ओमेंद्र सिंह रुद्रनाथ मंदिर में दर्शन करने आए थे. दी गई जानकारी के अनुसार, मंदिर से लौटते समय वह 200 मीटर नीचे खाई में गिर गए. राहत एवं बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया लेकिन ओमेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी.
उत्तराखंड की सबसे कठिन यात्राओं में एक
जिस जगह पर घटना हुई वह निकटतम सड़क से काफी दूर था और बचावकर्मियों को बुधवार देर रात शव निकालने में घंटों लग गए. रुद्रनाथ मंदिर की यात्रा, जो पंच केदार रेंज का हिस्सा है, उत्तराखंड की सबसे कठिन यात्राओं में से एक मानी जाती है.
मंदिर के दर्शन लगभग 20 किमी की दूरी तय करने के बाद ही किए जा सकते हैं, जिसमें से आधी से अधिक दूरी बेहद कठिन खड़ी चढ़ाई है. मंदिर तक जाने वाला रास्ता कई जगहों पर खतरनाक पहाड़ियों से होकर गुजरता है.
चारधाम यात्रा में 64 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत
मई में आई जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में 64 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. इनमें से केदारनाथ में 27, बद्रीनाथ में 21, यमुनोत्री में 13 और गंगोत्री में 3 लोगों की मौत हुई है.