scorecardresearch
 
Advertisement

Hijab Row: हिजाब पर उत्तर प्रदेश में भी बवाल! लड़की ने लगाया सनसनीखेज आरोप

Hijab Row: हिजाब पर उत्तर प्रदेश में भी बवाल! लड़की ने लगाया सनसनीखेज आरोप

Hijab Row: कर्नाटक से शुरु हुआ हिजाब विवाद सारे देश में फैल गया है. देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. यूपी के जौनपुर में उड्डुपी जैसा मामला सामने आया है जहां एक छात्रा ने दावा किया है कि उसे हिजाब पहनने की वजह से क्लास से निकाल दिया गया. इस बीच आज कर्नाटक हाईकोर्ट ने फैसला आने तक स्कूल-कॉलेज में धार्मिक कपड़े पहनने पर रोक लगा दी है. कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को करेगा. इस वीडियो में देखें कि हिजाब पर उत्तर प्रदेश में कैसे मचा बवाल?

The hijab controversy that started from Karnataka has spread all over the country. Meanwhile Muslim girl from Jaunpur claimed that she got expelled from class for wearing a hijab. Watch video to understand how Politics over Hijab has intensified in UP.

Advertisement
Advertisement