हिजाब पर सियासत शुरू हो चुकी है. ये मुद्दा कर्नाटक से होता हुआ अब उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में आ चुका है. एक तरफ जहां बड़े-बड़े पॉलिटिकल लीडर्स इसपर बात कर रह हैं वहीं अब AIMIM के विधायक मुफ़्ती इस्माइल ने भी इस मुद्दे को उठाया और अपनी इस परदे वाली कहानी में लक्ष्मण और सीता का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पर्दा हमारा हक़ है और ये हक हमसे कोई छीन नहीं सकता. इस वीडियो में देखें कि AIMIM के इस विधायक ने हिजाब मुद्दे पर बात करने के बाद सुनाई सीता और लक्ष्मण की कौन सी कहानी.
The politics over hijab has started. This controversy, passing through Karnataka, has now come to the electoral fray of Uttar Pradesh. Watch this video to know what AIMIM MLA Mufti Ismail has said on this issue and also narrated Lakshman Sita Story from Ramayan.