scorecardresearch
 

योगी सरकार जल्द ही लाएगी गरीबों की पेंशन योजना, पिछली योजना से 50 रुपये बढ़े

उत्तर प्रदेश शासन ने समाज कल्याण निदेशालय विभाग को इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं. जुलाई के आखिर तक इस योजना की घोषणा और शुरुआत की जा सकती है.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही गरीबों के लिए पेंशन स्कीम लॉन्च करने जा रही है. प्रदेश सरकार की इस स्कीम में गरीबों को 800 रुपये महीने पेंशन के रूप में मिलेंगे.

इस पेंशन स्कीम के लिए बेहद गरीब तबके के लोगों को शामिल किया जाएगा. हालांकि इस पेंशन स्कीम में वो लोग भी शामिल होंगे जो दुपहिया वाहन रखते हैं और जिनके पास एक कमरे का पक्का मकान है.

उत्तर प्रदेश शासन ने समाज कल्याण निदेशालय विभाग को इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं. जुलाई के आखिर तक इस योजना की घोषणा और शुरुआत की जा सकती है.

समाजवादी पार्टी का सरकार में भी समाजवादी पेंशन के नाम से योजना चल रही थी जिसमें अधिकतम 750 रुपये देने की व्यवस्था थी.

योगी सरकार के अस्तित्व में आने के इस पेंशन योजना को बंद कर दिया गया था. बीजेपी सरकार ने पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार पर आरोप लगाया था कि उसने इस पेंशन योजना में भारी संख्या में अपात्र लोगों को पेंशन देकर बड़ा घोटाला किया था.

Advertisement

योगी सरकार की नई पेंशन योजना के तहत हर किसी को आधार और गरीबी के जरुरी दस्तावेज देने होंगे. पेंशनधारियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी होगा और पैसे सीधे आवेदक के खाते में दिए जाएंगे ताकि किसी भी तरह के फर्जीवाड़ा से बचा जा सके.

Advertisement
Advertisement