scorecardresearch
 

UP शिक्षक भर्ती: मनपसंद जिले में मिलेगा काउंसलिंग का मौका

यूपी के प्राइमरी स्कूलों में 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के संबंध में एक अच्‍छी खबर है. अब मेरिट में आने वालों को मुख्य काउंसलिंग में शामिल होने के बाद मनपसंद के एक जिले में काउंसलिंग कराने का मौका दिया जाएगा. इसके लिए जिला शिक्षा और डायट प्राचार्य को आवेदन देना होगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यूपी के प्राइमरी स्कूलों में 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के संबंध में एक अच्‍छी खबर है. अब मेरिट में आने वालों को मुख्य काउंसलिंग में शामिल होने के बाद मनपसंद के एक जिले में काउंसलिंग कराने का मौका दिया जाएगा. इसके लिए जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य को आवेदन देना होगा.

जानकारी के मुताबिक, इस पूरी कवायद में यदि कोई अभ्यर्थी चूक जाता है तो उसे काउंसलिंग में शामिल होने का एक और मौका दिया जाएगा. बेसिक शिक्षा सचिव हीरालाल गुप्‍ता ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में टीईटी मेरिट पर शिक्षकों की भर्ती के लिए 4 जुलाई को वेबसाइट पर श्रेणीवार अंतिम सूची प्रदर्शित की जाएगी.

भर्ती को लेकर 19 जुलाई को मेरिट जारी की जाएगी, जिसके बाद 20 से 23 जुलाई तक लगातार चार दिनों तक काउंसलिंग की जाएगी. काउंसलिंग में शामिल होने के बाद यदि किसी आवेदक को लगता है कि उसका किसी अन्य जिले की मेरिट में नंबर आ सकता है तो ऐसे आवेदकों के लिए 24 जुलाई को विशेष काउंसलिंग की जाएगी.

हीरालाल गुप्‍ता ने कहा कि इसके लिए आवेदक को संबंधित जिले के डायट प्राचार्य को आवेदन करना होगा. इसके बाद भी यदि मेरिट में आने वाला काउंसलिंग नहीं करा पाता है तो ऐसे लोगों के लिए 25 जुलाई को अंतिम काउंसलिंग की जाएगी. इसके बाद एक दिन रिक्त बचने वाले पदों के लिए काउसंलिंग की जाएगी.

Advertisement
Advertisement