उत्तर प्रदेश की जनता को बदहाली में छोड़ यूरोप के दौरे पर निकले यूपी के मंत्री और विधायक लंदन पहुंच चुके हैं. नीदरलैंड के एम्सटरडम में सबसे महंगे होटलों में से एक में ठहरने के बाद यूपी के मंत्री अब लंदन में मशहूर ताज होटल ग्रुप के सेंट जेम्स कोर्ट होटल में ठहरें हैं.
करोड़ों की ये फिजूलखर्ची इसलिए अखरती है क्योंकि उसी यूपी की जनता कड़कड़ाती ठंड में कैंपों में रहने को मजबूर है, लेकिन आजम खान, राजा भइया से लेकर प्रदेश के 17 मंत्री और विधायक पढ़ाई के नाम पर करोड़ से ज्यादा की रकम पानी कर रहे हैं.
मुजफ्फरनगर के कैंपों में रह रही जनता के आंसू से देश के हर संवेदनशील नागरिक का कलेजा छलनी हो रहा है लेकिन यूपी सरकार आंखें मूंद कर बैठी है. नाच गाने पर करोड़ों की रकम बहा दी गई तो यूपी के 17 मंत्री और विधायक पढ़ाई के नाम पर यूरोप में घूम जनता की मेहनत का पैसा पानी में बहा रहे हैं.
अखिलेश सरकार के धाकड़ मंत्रियों में शामिल आजम खान, राजा भइया के साथ तमाम मंत्री और विधायक लंदन के ताज होटल ग्रुप के सेंट जेम्स कोर्ट होटल में ठहरे हैं, जो यहां के सबसे आलीशान होटलों में शुमार है.
कहने को अखिलेश सरकार के ये तमाम मंत्री स्टडी टूर पर आए हैं, लेकिन पढ़ने के लिए आए मंत्रियों के ठहरने का इंतजाम ताज ग्रुप के आलीशान होटल में किया गया है.
आजम खान की चुप्पी, सवाल टाल गए राजा भइया
आज तक संवाददाता ने यूरोप टूर पर निकले मंत्रियों से बात करने की कोशिश की तो आजम खान की तो जुबान ही नहीं खुली. राजा भैया ने भी आजतक संवाददाता से ये बताने से इनकार कर दिया कि आखिर लंदन में वो क्या पढ़ाई कर रहे हैं? या जिस अध्ययन के नाम पर यूपी के 17 मंत्री विधायक यूरोप घूम रहे हैं, आखिर उन्हें मकसद में कितनी कामयाबी मिली है? राजा भइया ने कहा- 'हम आपको पहचान गए थे, आपने अपनी पहचान छुपाई. पत्रकारों को ये शोभा नहीं देता.' वहीं एक मंत्री ने कहा, 'आपको क्या लगता है हम मार्केटिंग करने आए हैं. विदेशों में पढ़े लोग ही आजादी की लड़ाई में शामिल थे.'
एम्सटरडम में पानी की तरह बहाया जनता का पैसा...
इससे पहले जब यूपी के मंत्री एम्सटरडम शहर पहुंचे थे, वहां भी शहर के सबसे महंगे होटलों में से एक होटल में ठहरे थे. इन होटलों में 1 रात रुकने का किराया 3200 यूरो यानी 2 लाख 70 हजार रुपये से ज्यादा है. लेकिन जिस राज्य का राजा ही लोगों की तकलीफों के बीच नाच-गाने पर करोड़ों खर्च कर रहा है उस अंधेर नगरी में मंत्रियों से भी उम्मीद कैसे करें.