scorecardresearch
 

महोबा: ओवरटेक की कोशिश में ऑटो की ट्रक से टक्कर, 4 की मौत, 12 घायल

उत्तर प्रदेश के महोबा (UP Mahoba) जिले में एक भीषण हादसा हो गया है. यहां एक ऑटो 12 से अधिक लोगों को लेकर जा रहा था. रास्ते में ऑटो दो ट्रकों के बीच आ गया. इससे चार सवारियों की मौत हो गई. वहीं 12 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर में चार की घटनास्थल पर ही मौत.  (Representative image)
ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर में चार की घटनास्थल पर ही मौत. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घायलों में दो लोगों की हालत अभी नाजुक
  • दो ट्रकों के बीच में आ गया था ऑटो

उत्तर प्रदेश के महोबा (UP Mahoba news) जिले में भीषण सड़क हादसे (Horrific road accident) में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उनमें से दो की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने शवों को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह हादसा महोबा जिले में एनएच कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग (Kanpur-Sagar National Highway) के ग्राम बरवई के पास हुआ है. यहां एक ऑटो पर 12 से अधिक लोग सवार थे. ऑटो चालक तेज रफ्तार से ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था, तभी सामने से आ रहा अनियंत्रित ट्रक आकर टकरा गया.

यात्रियों की घटनास्थल पर हो गई मौत

इस दौरान ऑटो दोनों ट्रकों की चपेट में आ गया. इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. ऑटो में सवार 5 वर्ष का बच्चा राज, 52 वर्षीय फूलचंद सहित एक अज्ञात की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महोबा जिले के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान 50 वर्षीय रामसेवक की मौत हो गई है.

अज्ञात मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस अज्ञात मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है. रफ़्तार और लापरवाही के कारण हुए इस हादसे में कई परिवारों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है.

Advertisement
Advertisement