उत्तर प्रदेश के बांदा (UP Banda) में मुख्य बाजार स्थित एक चार मंज़िला इमारत में भीषण आग (fierce fire) लग गई. बिल्डिंग के ग्राउंड फ़्लोर पर कॉमर्शियल शोरूम था. इस इमारत के ऊपरी हिस्से में लोग रहते थे. आग से मकान के साथ नीचे कॉस्मेटिक शोरूम जलकर खाक हो गया. जिस समय आग लगी, उस समय बिल्डिंग में एक परिवार के 4 लोग फंसे गए थे. उन्हें फ़ायर ब्रिगेड (Fire brigade rescues) के जवानों ने किसी तरह बाहर निकाला.

घटना के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब 4 घंटे तक कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. मौके पर ASP सहित आला अधिकारी पहुंच गए हैं. करीब 20 से 25 लाख के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है. यह मामला शहर कोतवाली के चौक बाजार का है.
कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि शहर के 4 मंजिला मकान में नीचे कॉस्मेटिक दुकान है. शायद शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. ऊपर लोग रहते भी थे. आग में फंसे 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. नुकसान के बारे में दुकानदार से बात करके ही तय हो पाएगा कि कितना हुआ है.
रिपोर्ट: सिद्धार्थ गुप्ता